टेनिस

Published: Feb 13, 2021 11:43 AM IST

ऑस्ट्रेलियाई ओपनबोपन्ना मिश्रित युगल से बाहर, ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मेलबर्न. अनुभवी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) के मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में हारने के साथ ही आस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। बोपन्ना और चीन की यिंगिइंग दुआन (Yingying Duan) की जोड़ी अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और ब्रिटेन के जैमी मर्रेसे (Jamie Marrese) 4.6, 4.6 से हार गई। पहले दौर का मैच करीब एक घंटे तक चला। इससे पहले बोपन्ना और जापान के बेन मैकलाचलान को पुरूष युगल वर्ग में कोरिया के वाइल्ड कार्डधारी जि युंग नैम (Ji Yung Naim) और मिन क्यु सोंग (Min Kyu Song) ने 6.4, 7.6 से हराया था।

दिविज शरण (Divij Sharan) और अंकिता रैना (Ankita Raina) पुरूष और महिला युगल से पहले दौर में ही हारकर बाहर हो चुके हैं। किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला अंकिता और रोमानिया की मिहाइला बुजारनेकू की जोड़ी वाइल्ड कार्डधारी ओलिविया गाडेकी और बेलिंडा वुलकॉक से एक घंटे 17 मिनटमें 3.6, 0.6 से हार गई। पुरूष युगल वर्ग में दिविज और स्लोवाकिया के इगोर जेलेने की जोड़ी को जर्मनी के यानिक हांफमैन और केविन के ने पहले दौर में 6.1, 6.4 से हराया।(एजेंसी)