टेनिस

Published: Apr 01, 2021 04:48 PM IST

ITF Women's Tennisहरियाणा टेनिस संघ झज्जर में करेगा दो ITF महिला टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली. लंबित 2020 राष्ट्रीय चैंपियनशिप (2020 National Championship) की सफल मेजबानी के बाद हरियाणा (Haryana) अगले कुछ हफ्तों में लगातार 25 हजार डॉलर इनामी दो आईटीएफ महिला टेनिस चैंपियनशिप (ITF Women’s Tennis Tournament) की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। ये दोनों प्रतियोगिताएं झज्जर की जॉयगांव अकादमी के क्ले कोर्ट पर खेली जाएंगी। पहला टूर्नामेंट 26 अप्रैल जबकि दूसरा तीन मई से खेला जाएगा।

हरियाणा टेनिस संघ की सचिव सुमन कपूर ने कहा, ‘‘प्रत्येक साल भारत में एआईटीए (अखिल भारतीय टेनिस संघ) द्वारा आयोजित लगभग 900 टूर्नामेंटों में से 300 से अधिक टूर्नामेंट की मेजबानी हरियाणा टेनिस संघ करता है। हमने मार्च में गुरुग्राम की विशाल उप्पल टेनिस परियोजना में पांच लाख रुपये इनामी महिला टूर्नामेंट का आयोजन किया था। ”

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद पुरुष और महिलाओं के लिए राष्ट्रीय हार्ड कोर्ट चैंपियनशिप का आयोजन इसी स्थल पर किया गया जिसकी इनामी राशि 10 लाख रुपये थी। झज्जर में 25 हजार डॉलर इनामी दो महिला टूर्नामेंटों के आयोजन से भारतीय महिला टेनिस को बढ़ावा मिलेगा।” कपूर ने बताया कि अकादमी में दूधिया रोशनी की सुविधा वाले आठ क्ले कोर्ट हैं। (एजेंसी)