टेनिस

Published: Sep 08, 2020 11:21 AM IST

ओपन भारतबोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ी यूएस ओपन से बाहर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

न्यूयार्क. रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव (Denis Shapovalovके पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ ही यूएस ओपन टेनिस (US Open 2020) टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी। बोपन्ना और शापोवालोव को नीदरलैंड के जीन जुलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ की जोड़ी से 5-7, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा।

यह मैच एक घंटे 26 मिनट तक चला। बोपन्ना और शापोवालोव ने प्रत्येक सेट में एक बार अपनी सर्विस गंवायी। उन्हें केवल दूसरे सेट में एक बार ब्रेक प्वाइंट का अवसर मिला था लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाये। यह बोपन्ना का 2018 में फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दिविज शरण (युगल) और सुमित नागल (एकल) पहले ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे।(एजेंसी)