खेल

Published: Jul 29, 2021 01:18 PM IST

Tokyo Olympics 2020टोक्यो ओलंपिक में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, तीन एथलीट सहित 24 लोग कोविड पॉजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना (Corona Updates) का खतरा अभी तक टला नहीं है। कोविड (COVID-19) के मामलों में भले ही गिरावट दर्ज हुई है। लेकिन लापरवाही के परिणाम घातक हो सकते हैं। इसी बीच टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में अब कोरोना का खतरा बढ़ गया है। यहां कोविड के मामले बढ़ने से टेंशन बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार गुरूवार को खेल गांव में कोरोना के 24 नए केस सामने आए हैं। जिनमें तीन एथलीट का समावेश है।  

ज्ञात हो कि कोरोना के ये नए मामले सामने आने से टोक्यो ओलंपिक खेलों को लेकर चिंता बढ़ी हुई है। दरअसल कोविड के ताजा केस इन ओलंपिक खेलों में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। ओलंपिक खेलों की शुरूआत से अब तक कोरोना के कुल 193 मामले सामने आए हैं।  

वहीं इससे पहले बुधवार को 16 नए कोरोना के मामले ओलंपिक से जुड़े दर्ज हुए थे। हालांकि इसमें से कोई भी मामला खेल गांव में रह रहे एथलीटों या अधिकारियों से जुड़ा नहीं था। जबकि ताजा केस जो दर्ज हुए हैं उसमें 15 लोग खेलों से जुड़े कर्मचारी हैं। साथ ही तीन एथलीटों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। यही कारण है कि चिंता अब बढ़ गई है।