खेल

Published: Jul 29, 2021 08:41 AM IST

Tokyo Olympics 2020सिंधु के बाद क्वार्टर फाइनल में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की दस्तक, अर्जेंटीना को 3-1 से पीटा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

तोक्यो. भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने आखिरी तीन मिनट में दो गोल करके रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को 3 . 1 से हराकर तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

भारत के लिये वरूण कुमार ने 43वें, विवेक सागर प्रसाद ने 58वें और हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल दागे । अर्जेंटीना के लिये एकमात्र गोल मेइको केसेला ने 48वें मिनट में किया ।

जी हाँ आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में दस्तक दी है। इसी प्रकार ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए मिला जुला रहा। दीपिका कुमारी, पूजा रानी और पीवी सिंधु के बेहतर प्रदर्शन के चलते भारत की पदक जीतने की उम्मीद जिंदा है। अभी आज का दिन थोडा और बाकी है।