खेल

Published: Aug 02, 2021 04:02 PM IST

Tokyo Olympics 2020टोक्यो ओलंपिक: घुड़सवारी में फवाद मिर्जा ने दिखाया कमाल, पहुंचे फाइनल में

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Image: SportStar/Tweet

नई दिल्ली: भारत के फवाद मिर्जा (Fouaad Mirza) ने जंपिंग इवेंट के इंडीविजुअल जंपिंग के फाइनल में क्वालीफाई करने में सफल रहे हैं। उनकी इस कामयाबी की वजह से आज पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। फवाद की इस सफलता की वजह से भारत की उम्मीद बढ़ गई है। उन्होंने जिस तरह से अपना खेल खेला है उससे उनकी मेडल जीतने के आसार नज़र आ रहे हैं। फवाद मिर्जा 20 में पहले ऐसे घुड़सवार हैं जो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

फवाद मिर्जा (Fouaad Mirza) को बाईट दिन कुल 39-20 पेनल्टी प्वाइंट्स मिले थे। उन्होंने सिर्फ 8 मिनट में कंट्री रन पूरी की थी। बता दें कि घुड़दौड़ क्रॉसकंट्री व्यक्तिगत कैटेगरी में एक खिलाड़ी को 7 मिनट 45 सेकंड के अंदर कोर्स का पूरा चक्कर कम्पलीट करना होता है, जिससे टाइम पेनल्टी कम लगती है। जितनी पेनल्टी कम होती है, उतना प्वाइंट टेबल में ऊपर होता है। 

वहीं बीते मैच में फवाद मिर्जा (Fouaad Mirza) और सिगनोर ने तकनीकी दिक्कत के कारण उनका खेल देर से शुरू हुआ था। जिसकी वजह से उन्हें 11-20 पेनल्टी अंक मिल गए थे। ड्रेसेज दौर में वह शानदार प्रदर्शन के बाद 9वें स्थान पर थे। उसमें उन्हें 28 पेनल्टी प्वाइंट मिले।