छत्तीसगढ़

Published: Sep 03, 2020 08:54 AM IST

छत्तीसगढ़ कोरोनाछत्तीसगढ़ में संक्रमण के 1916 नए मामले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

रायपुर.  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 1916 लोगों में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,303 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि संक्रमण के 1916 मामले सामने आए हैं।

इनमें रायपुर जिले से 674, दुर्ग से 208, बिलासपुर से 194, रायगढ़ से 138, राजनांदगांव से 96, महासमुंद से 80, बालोद से 66, धमतरी से 56, जांजगीर-चांपा से 51, बलौदाबाजार से 40, कोरबा से 38, बीजापुर से 35, बस्तर से 29, सरगुजा से 27, मुंगेली और जशपुर से 21-21, सुकमा से 17, गरियाबंद, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा और नारायणपुर से 16-16, कोरिया से 15, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से 10, बलरामपुर और कांकेर से सात-सात, सूरजपुर से पांच, अन्य राज्य से चार मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और राजनांदगांव नगर निगम की पूर्व महापौर शोभा सोनी की इलाज के दौरान रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मृत्यु हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 300 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 6,09,578 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 35,330 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 18,220 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 16810 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 12,677 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 155 लोगों की मौत हुई है।