छत्तीसगढ़

Published: Jun 02, 2021 11:49 AM IST

Chhattisgarh Corona Updatesछत्तीसगढ़ में 1,886 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 9,73,349 हुई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1886 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,73,349 हो गई है। स्वास्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । राज्य में मंगलवार को 851 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 3620 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया है। 

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 29 मरीजों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 1886 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 82, दुर्ग से 46, राजनांदगांव से 32, बालोद से 43, बेमेतरा से 29, कबीरधाम से 18, धमतरी से 70, बलौदाबाजार से 103, महासमुंद से 54, गरियाबंद से 25, बिलासपुर से 37, रायगढ़ से 177, कोरबा से 83, जांजगीर चांपा से 125, मुंगेली से 39, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 21, सरगुजा से 126, कोरिया से 77, सूरजपुर से 126, बलरामपुर से 98, जशपुर से 117, बस्तर से 106, कोंडागांव से 70, दंतेवाड़ा से 52, सुकमा से 55, कांकेर से 21, नारायणपुर से 17 और बीजापुर से 36 तथा अन्य राज्य से एक मामला है। 

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,73,349 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उनमें से 9,27,145 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 33,127 मरीज उपचाराधीन हैं और राज्य में वायरस से संक्रमित 13,077 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,55,979 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3101 लोगों की मौत हुई है। (एजेंसी)