छत्तीसगढ़

Published: Aug 28, 2021 09:41 PM IST

Chhattisgarh Political Crisisछत्तीसगढ़ सियासी संकट: आलाकमान से हो गई पूरी बात, अंतिम निर्णय उनके पास सुरक्षित: टीएस सिंहदेव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सियासी संकट जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहां दो बार दिल्ली का दौरा कर केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर चुके हैं। वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अभी भी दिल्ली में जमे हुए थे। वहीं शनिवार को उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, “आलाकमान से हो गई पूरी बात, अंतिम निर्णय उनके पास सुरक्षित।”

दिल्ली से राजधानी रायपुर लौटे सिंहदेव ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं दिल्ली में रुका हुआ था। पूरे मन से हाईकमान से चर्चा करके उनकी राय और मंशा जानी। पूरी बात हाईकमान से हो गई है। अंतिम निर्णय हाईकमान के पास सुरक्षित है।”

उन्होंने कहा, “कुछ बातें रहती हैं जिनमें उलझने रहती हैं, उनमें समय लगता है। हाईकमान जो निर्णय लेगा वह हमें स्वीकार्य है।”

ज्ञात हो कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव पर मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद चल रहा है। पिछले कई दिनों से दोनों के समर्थक लगातार इसको लेकर बयान बाजी कर रहे हैं। वहीं इसी को लेकर दोनों नेता और उनके समर्थक विधायक लगातार केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर अपने नेताओं के समर्थन में गोलबंदी कर रहे हैं। बीते दिनों कई दर्जनों विधायक और मंत्री दिल्ली पहुंच कर छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात कर बघेल के नेतृत्व में काम करने का ज्ञापन सौंपा।