छत्तीसगढ़

Published: Jun 27, 2021 03:37 PM IST

Encounterछत्तीसगढ़: करीब 25 मामलों का 'वान्टेड' नक्सली का हुआ एनकाउंटर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewara) जिले में सुरक्षाबलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ (Encounter) में एक नक्सली मारा गया, जो करीब 25 आपराधिक मामलों में वांछित था और उसपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे पोरडेम के एक जंगल में हुई।

नक्सल रोधी अभियान के दौरान जिला रिजर्व समूह (डीआरजी) के दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि इसके बाद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग गए। यह जंगल रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर स्थित है।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा, ‘‘इलाके की तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक नक्सली का शव, उसके पास से एक पिस्तौल और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की। मारे गए नक्सली की पहचान नक्सलियों की मलांगीर एरिया कमेटी के सदस्य संतोष मरकम के रूप में हुई है। उसके सिर पर पांच लाख रुपये का नकद इनाम घोषित था।” उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली के खिलाफ अरनपुर थाने में करीब 25 आपराधिक मामले दर्ज थे।