छत्तीसगढ़

Published: Sep 14, 2021 06:39 PM IST

Welcome छत्तीसगढ़ में किसानों आंदोलनकारियों का स्वागत है : CM भूपेश बघेल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: @ANI Twitter

रायपुर: प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर अमरिंदर सिंह के बयान के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में किसानो का स्वागत किया है। सीएम ने आंदोलन का श्रेय कांग्रेस के सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दिया है। 

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, राहुल गांधी ने दिल्ली में किसान आंदोलन की शुरुआत की। प्रियंका गांधी ने यूपी, राजस्थान में किसान महापंचायतों का आयोजन किया है। किसान पूरे देश में इसका विरोध कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में उनका स्वागत है और अगर वे समर्थन मांगेंगे तो हम समर्थन देंगे। 

बता दें कि, भगत सिंह की 125वीं जयंती और मजदूर नेता शंकर गुहा नियोगी की शहादत दिवस पर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने 28 सितंबर को किसान महापंचायत का आयोजन किया है।  इस आयोजन में दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेताओं में से राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव,  डॉ. दर्शनपाल सिंह, मेधा पाटकर और डॉ. सुनील जैसे किसान नेताओं को बुलाया गया है।