छत्तीसगढ़

Published: Sep 25, 2020 01:17 AM IST

Corona Virus छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2272 नये मामले सामने आये

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2272 नए मामले समने आये जिससे राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 95,623 हो गई। यह जानकारी एक स्वास्थ्य के अधिकारियों ने दी। राज्य में बृहस्पतिवार को 589 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 1471 लोगों ने घर पर पृथक-वास पूर्ण किया है।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 10 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 752 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 2272 नये मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 410, दुर्ग से 201, दंतेवाड़ा से 169, कांकेर से 128 मामले शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,98,347 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 95,623 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में 36,038 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य के रायपुर जिले में अभी तक सबसे अधिक 30,306 मामले सामने आये हैं। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 361 लोगों की मौत हुई है।