छत्तीसगढ़

Published: Feb 09, 2021 08:29 PM IST

नक्सली गिरफ्तार सुरक्षा कर्मियों को मिली बड़ी कामयाबी, दंतेवाड़ा से तीन नक्सली गिरफ्तार 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले (Dantewada District) में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों (Naxalites) को गिरफ्तार किया है। दंतेवाड़ा के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माडेंदा और नीलावाया गांव के मध्य जंगल से सुरक्षा बलों ने दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के सदस्य भीमा माड़वी, मिलिशिया डिप्टी कमांडर गजरू बारसे और नक्सली जोगा माड़वी को गिरफतार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों को गश्त पर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल जब माडेंदा और नीलावाया गांव के मध्य जंगल में था तब सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला, वाहनों में आगजनी करने तथा संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने के आरोप हैं।