छत्तीसगढ़

Published: Jul 04, 2020 02:04 PM IST

छग लूट गिरफ्ताररायगढ़: वाहन चालक को गोली मार 14.50 लाख रुपये लूटे, आरोपी 10 घंटों में गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कैश वैन चालक की हत्या कर 14.50 लाख रुपये लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने वारदात के 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि रायगढ़ जिले में स्टेट बैंक के कैश वैन चालक की गोली मारकर हत्या और गार्ड को घायल कर 14.50 लाख रुपये लूटने के आरोपियों को पुलिस ने 10 घंटे में पकड़ लिया। सिंह ने बताया कि पुलिस ने बिहार के इस अंतर्राज्यीय गिरोह के बदमाशों से लूट की राशि बरामद कर ली है तथा इनसे हथियार भी जब्त किया गया है। पुलिस ने दोनों लुटेरों को जिले के भूपदेवपुर के पास एक गांव से पकड़ा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को शहर के किरोड़ीमल नगर में जब कैश वैन से स्टेट बैंक के एटीएम में रुपये डाले जा रहे थे तब मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोशों ने वहां अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में वैन चालक अरविंद पटेल की मृत्यु हो गई तथा सुरक्षाकर्मी विनोद पटेल घायल हो गया। बाद में बदमाश यहां से 14.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल ने कार्रवाई करते हुए शहर में नाकेबंदी कर दी तथा वाहनों और घरों में तलाशी अभियान चलाया गया। बाद में पुलिस ने बिहार के सिवान जिले के निवासी सुधीर सिंह (23 वर्ष) और कैमूर जिले के निवासी पिंटू वर्मा (18 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। सुधीर सिंह के रिश्तेदार रायगढ़ में ठेकेदारी का काम करते हैं। संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, दो देशी कट्टे, तीन मैगजीन में 26 राउंड, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, एक मोटरसाइकिल और 14.50 लाख रुपये बरामद किए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के कोतरारोड थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307, 397 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।