दिल्ली

Published: Jun 15, 2021 08:24 PM IST

Delhi Corona Updateदिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12 मरीजों की मौत, 228 नए केस, पॉजिटिविटी रेट हुआ 0.32%

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

नयी दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 228 नए मामले सामने आए जबकि 12 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया। इस दौरान संक्रमण की दर 0.32 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, शहर में अब तक संक्रमण के 14,31,498 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 24,851 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।

मंगलवार को सामने आए नए मामलों और संक्रमण की दर में सोमवार के आंकड़ों की तुलना में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 131 नए मामले सामने आए थे जोकि 22 फरवरी के बाद सबसे कम संख्या रही।

वहीं, कोविड-19 के 16 मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर 0.22 फीसदी रही थी। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 71,291 नमूनों की जांच की गई। (एजेंसी)