दिल्ली

Published: May 07, 2022 09:26 PM IST

Delhi Corona Updateदिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,407 नए मामले आए सामने, 2 लोगों की मौत; पॉजिटिविटी रेट 4.72% हुआ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1,407 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि, महामारी से दो लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,92,832 हो गई है। जबकि, मृतकों की संख्या 26,179 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में आज 1,546 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 18,60,698 हो गई है।

विभाग ने कहा कि इस अवधि में दिल्ली में 29,821 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 20,171 RT-PCR और 9,650 एंटीजन टेस्ट शामिल है। इसी के साथ दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.72 प्रतिशत हुआ। फिलहाल राजधानी में कुल 5,955 एक्टिव मरीज है। होम आइसोलेशन में 4,365  मरीज और अस्पताल में 183 मरीज भर्ती है।