दिल्ली

Published: Jun 17, 2021 09:47 PM IST

Delhi Corona Updateदिल्ली में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 158 नए मामले, 10 मरीजों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo: PTI

नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोविड​​-19 (COVID-19) के कारण 10 और मौतें हुईं और संक्रमण के 158 नए मामले आए। वहीं, जबकि संक्रमण दर गिरकर 0.20 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 10 और मौतों से शहर में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 24,886 हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में तीन अप्रैल को कोविड-19 के कारण 10 मौतें हुई थीं।

बुधवार को, दिल्ली में 212 मामले आए थे और 25 मौतें हुई थीं, जबकि संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत थी। उसके एक दिन पहले 228 मामले आए थे और 12 मौतें हुई थीं।

बृहस्पतिवार को, 158 मामले आए और 10 मौतें हुईं, जो कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दैनिक मृत्यु की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट का संकेत देती हैं। 14 जून को, शहर में 131 मामले आए थे और 16 मौतें हुई थीं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आठ मार्च को शहर में कोविड-19 के 239 मामले आए थे, जबकि 22 फरवरी को 128 मामले सामने आए थे। (एजेंसी)