दिल्ली

Published: May 23, 2022 10:09 PM IST

Delhi Corona Updateदिल्ली में कोरोना के 268 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में एक भी मौत नहीं, पॉजिटिविटी रेट 2.69% दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार कम हो रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 268 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि यहां महामारी से एक भी मौत नहीं हुई। यह जानकारी सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने दी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,03,822 हो गई है। जबकि, मृतकों की संख्या 26,201 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में आज 421 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 18,75,802 हो गई है।

विभाग ने कहा कि इस अवधि में दिल्ली में 9,976 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 8,548 RT-PCR और 1,428 एंटीजन टेस्ट शामिल है। इसी के साथ दिल्ली में आज पॉजिटिविटी रेट 2.69 प्रतिशत दर्ज किया गया। फिलहाल राजधानी में कुल 1,819 एक्टिव मरीज है। होम आइसोलेशन में 1,447 मरीज और अस्पताल में 104 मरीज भर्ती है।

दिल्ली में कोविड अस्पतालों में आरक्षित 9,581 में से 9,459 बेड खाली हैं। कोविड केयर सेंटर के 825 और कोविड हेल्थ सेंटर के 144 बेड खाली हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 4,892 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। इनमें 335 पहली डोज, 1,327 दूसरी डोज और 3,230 बूस्टर डोज शामिल हैं।