दिल्ली

Published: Mar 29, 2023 10:09 PM IST

Delhi Corona Udpateदिल्ली में पैर पसार रहा कोरोना: 300 नए मामले आए सामने, दो की मौत; संक्रमण दर बढ़कर हुई 13.89 प्रतिशत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 300 नए मामले सामने आये, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों ने पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार 300 का आंकड़ा छुआ है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोविड से संबंधित दो और मौतों की भी सूचना मिली है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को 11.82 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 214 मामले सामने आये थे। सोमवार को 7.45 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 115 मामले सामने आये, जबकि रविवार को 9.13 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 153 नये मामले सामने आये।

देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढोत्तरी देखी गई। नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,09,361 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26,526 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 2,160 नमूनों की जांच की गई।  (एजेंसी)