दिल्ली

Published: Apr 09, 2021 12:56 AM IST

Coronavirusदिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, सबको लग चुकी है वैक्सीन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली. कोविड-19 की मौजूदा लहर में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (एसजीआरएच) में 37 डॉक्टर संक्रमित हो गए हैं और उनमें से पांच को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है और पहली बार 7,000 से ज्यादा मामले आए हैं।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 महामारी की हालिया लहर में 37 डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। निजी अस्पताल सर गंगा राम हॉस्पिटल के एक सूत्र ने बताया, “अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का उपचार करते हुए 37 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। इन डॉक्टरों में से अधिकतर में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं। कुल 32 डॉक्टर पृथक-वास में हैं और बाकी पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

पिछले एक साल से महामारी के दौरान सर गंगाराम अस्पताल ने कोविड-19 के उपचार में अग्रणी भूमिका निभायी है।

बतादें कि इन सभी डॉक्टरों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है।