दिल्ली

Published: Jun 04, 2021 07:50 PM IST

Delhi Corona Updateदिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के आए 523 नए मामले, 50 मरीजों की मौत; 0.68% हुआ पॉजिटिविटी रेट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo : PTI

नयी दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को कोविड-19 (COVID-19) के 523 नए मामले आए जबकि संक्रमण के कारण 50 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर (कुल जांचे गए नमूनों में संक्रमण पाए जाने का प्रतिशत) (Positivity Rate) 0.68 प्रतिशत रही।

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को हुई मौतों के साथ दिल्ली में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 24,497 हो गई है।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 487 नए मामले आए थे और करीब ढाई महीने में सबसे कम 45 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली में 11 अप्रैल के बाद मौतों की संख्या 50 से कम थी।

राष्ट्रीय राजधानी में 11 अप्रैल को 48 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। वहीं, बृहस्पतिवार को संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत रही। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 16 और 17 मार्च को दिल्ली में संक्रमण के क्रमश: 425 और 536 नए मामले सामने आए थे। (एजेंसी)