दिल्ली

Published: Jul 17, 2021 09:15 PM IST

Delhi Corona Updateदिल्ली में कोविड-19 के 59 नए मामले आए, चार लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 59 नए मामले सामने आए और इस बीमारी से चार और लोगों की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर घटकर 0.08 प्रतिशत रह गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक यह जानकारी मिली।  नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि चार और लोगों की मौत के कारण दिल्ली में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 25,027 हो गई है।   

शुक्रवार को, दिल्ली में 66 मामले आए थे और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी, जबकि संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत थी, जबकि बृहस्पतिवार को शहर में 72 मामले आए थे और एक मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत रही थी।   

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जो संक्रमण दर 36 फीसदी तक पहुंच गई थी, वह अब घटकर 0.08 फीसदी रह गई है। बुधवार को, शहर में 77 मामले थे और एक मौत हुई थी, जबकि मंगलवार को दो मौतों के साथ दैनिक संक्रमण की संख्या 76 थी।