दिल्ली

Published: Jul 21, 2021 07:18 PM IST

Delhi Corona Udpateदिल्ली में कोविड-19 के 62 नए मामले सामने आए, चार लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

नयी दिल्ली: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 62 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गयी है। वहीं, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गयी। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बुधवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 61 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। मृतकों की संख्या 25,039 और संक्रमितों की कुल कुल संख्या 14,35,671 हो गयी है।

बुलेटिन के अनुसार, 14,10,066 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 566 हो गयी है जबकि एक दिन पहले यह संख्या 569 थी। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या कम होकर 403 हो गयी है जबकि एक दिन पहले यह 406 थी। एक दिन पहले कोविड-19 के लिए कुल 65,811 नमूनों की जांच की गयी।

मंगलवार के बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 44 मामले आए जबकि संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही। सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण के 36 मामले आए जो पिछले एक साल में संक्रमण के एक दिन में आने वाले सबसे कम मामले हैं जबकि तीन लोगों की मौत होने के साथ संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत रही।

नवीनतम बुलेटिन के मुताबिक गृह पृथक-वास में 171 मरीज हैं जबकि एक दिन पहले 183 मरीज थे। अस्पतालों में 12,586 बेड में केवल 322 पर मरीज भर्ती हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को संक्रमण के 59 मामले आए थे और चार लोगों की मौत हुई थी। शुक्रवार को 66 मामले जबकि बृहस्पतिवार को 72 मामले आए थे। संक्रमण दर अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 36 प्रतिशत पर पहुंच गयी थी। 

दिल्ली में मंगलवार को 71,997 लोगों को टीके की खुराक दी गयी। इनमें से 29,857 लोगों ने दूसरी खुराक ली। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 94,39,797 लोग कम से कम एक खुराक ले चुके हैं। इनमें 22,55,551 लोग ऐसे हैं जो कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।(एजेंसी)