दिल्ली

Published: Apr 26, 2022 08:47 AM IST

AIIMS Strikeदिल्ली के एम्स में आज से नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल, जानें वजह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मुख्य ऑपरेशन थियेटर बंद होने के चलते और इसकी वजह से 80 मरीजों की सर्जरी टलने के केस में प्रशासन ने सोमवार को एक्शन लेते हुए एम्स नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष व नर्सिंग अधिकारी हरीश कुमार काजला को निलंबित किया है। इसे लेकर अब नर्सिंग स्टाफ (AIIMS Strike) ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जानें का ऐलान आज कर दिया है।

ज्ञात हो कि प्रशासन ने मुख्य ऑपरेशन थियेटर बंद होने के चलते सोमवार को सख्त कार्रवाई करते हुए एम्स नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष व नर्सिंग अधिकारी हरीश कुमार काजला को निलंबित किया था। इसके विरोध में आज नर्सिंग स्टाफ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। साथ ही नर्सिंग यूनियन ने हरीश का निलंबन तुरंत रद्द करने की भी मांग की है।

उल्लेखनीय है कि नर्सिंग यूनियन की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि यूनियन ने इस मामले पर अपनी चिंता जाहिर की है और वह अपना पक्ष भी सामने रखा है। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई कम्युनिकेशन नहीं किया गया है, जिसके चलते हड़ताल का निर्णय लिया गया है।