दिल्ली

Published: Jun 28, 2020 08:30 PM IST

होटल-बीयरबार, क्लबों को 15 जुलाई तक एक्सपायरी वाले बीयर स्टॉक को शराब दुकानों को बेचने की अनुमति

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली. दिल्ली सरकार ने शहर के रेस्तरां-बार, होटलों और क्लबों को 15 जुलाई तक एक्सपायर होने वाले बीयर के स्टॉक को शराब की दुकानों को बेचने की अनुमति दी ताकि उनका आर्थिक बोझ कम किया जा सके। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजधानी में करीब 950 होटल, क्लब और रेस्तरां-बार ऐसे हैं जिनके पास आबकारी लाइसेंस है लेकिन उन्हें लॉकडाउन लागू होने की वजह से 25 मार्च से अब तक खुलने की अनुमति नहीं दी गयी है।

सरकार ने इस महीने की शुरुआत में बार और क्लब मालिकों को जून में एक्सपायर होने वाले उनके बीयर के स्टॉक को भी शराब की दुकानों को बेचने की अनुमति दी थी। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में बीयर रखने की अवधि करीब छह महीने है। (एजेंसी)