दिल्ली

Published: Jun 17, 2021 10:41 AM IST

Delhiकेजरीवाल सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने उसके प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता से पूछताछ की: भाजपा का दावा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: भाजपा ने दावा किया है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान पार्टी द्वारा शुरू किए गए ऑक्सीजन वैन के बारे में बुधवार को दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने उसके प्रदेश पार्टी अध्यक्ष आदेश गुप्ता से घंटों पूछताछ की है। 

पार्टी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, अरविंद केजरीवाल सरकार ऑक्सीजन, दवाओं और कोविड-19 संबंधी अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी पर ध्यान देने की जगह राजनीतिक कारणों के लिए अदालत के निर्देशों का ‘दुरुपयोग’ कर रही है। औषधि नियंत्रण विभाग ने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष गुप्ता को ऑक्सीजन वैन अभियान को लेकर नोटिस भेजा है। 

भाजपा ने बयान में कहा है, ‘‘विभाग के चार अधिकारियों की टीम आज भाजपा कार्यालय पहुंची और वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष से करीब दो घंटे पूछताछ की।” उसमें कहा गया है कि टीम ने गुप्ता को सवालों की एक सूची दी है और बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे तक उन सबके जवाब मांगे हैं। (एजेंसी)