दिल्ली

Published: Jul 08, 2021 08:29 AM IST

CNG Price Hikeआम आदमी को फिर बड़ा झटका, पेट्रोल के बाद अब CNG हुई महंगी; दिल्ली में 44.30/Kg हुआ दाम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: देश में एक तरफ कोरोना (Corona Updates) का प्रकोप कम नहीं हुआ है। साथ ही आर्थिक मोर्चे पर नुकसान सभी को उठाना पड़ रहा है। इन सब के बीच पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के दामों में आग लगी हुई है। इसी कड़ी में आम आदमी को फिर एक बड़ा झटका लगा है। दिल्ली-एनसीआर में आज सीएनजी (CNG Price Hike) के दामों में इजाफा हुआ है। 

ज्ञात हो कि आज आईजीएल ने कीमतों में 90 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी की नई दरें बढ़कर 44.30 रुपये प्रति किलो हो गई है। जो कि पहले 43.30 प्रति किलो थी। 

पेट्रोल के बाद अब CNG हुई महंगी-

वहीं राजधानी दिल्ली में पीएनजी की कीमतें 29.66 रुपये प्रति एससीएम हैं। नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की कीमतें 49.98 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। पहले यहां कीमतें 49.08 रुपये प्रति किलो थी। जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमतें 29.61 रुपये प्रति एससीएम पर है। ये नई दरें आज से लागू हो गई हैं।