दिल्ली

Published: Jun 13, 2021 10:03 AM IST

Corona Vaccinationकोरोना संकट के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपने शिक्षकों एवं उनके परिजनों के लिये टीकाकरण केंद्र स्थापित किया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अपने शिक्षकों एवं उनके परिजनों के लिये एक समर्पित टीकाकरण केंद्र की स्थापना की है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों की ‘‘प्रशंसा के प्रतीक” के रूप में दिल्ली सरकार द्वारा इस केंद्र की स्थापना की गयी है। 

करीब दस दिन पहले, शिक्षा निदेशालय ने कहा था कि दिल्ली सरकार के स्कूल के शिक्षकों को तत्काल आधार पर टीका लगाया जाना चाहिए क्योंकि कोविड-19 महामारी के दौरान वे अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के तौर पर काम कर रहे हैं। 

शिक्षा निदेशालय के निदेशक उदित प्रकाश राय ने इसके लिये जिला शिक्षा अधिकारियों एवं स्कूलों के प्राधानाध्यापकों को पत्र लिख कर कहा था कि शिक्षकों को टीका लगाये जाने की शीघ्र व्यवस्था की जाए। (एजेंसी)