दिल्ली

Published: Dec 05, 2020 08:20 PM IST

कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,419 नए मामले, संक्रमण की दर घटकर 4.2 प्रतिशत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,419 नए मामले सामने आए और लगातार दूसरे दिन 80,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही संक्रमण की दर और घटकर 4.2 प्रतिशत रह गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बृहस्पतिवार को संक्रमण की दर 4.96 प्रतिशत थी और शुक्रवार को यह 4.78 प्रतिशत थी। दिल्ली में कोविड-19 से 77 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 9,574 पर पहुंच गई। सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि अभी 26,678 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,89,544 हो गए हैं।