दिल्ली

Published: Apr 20, 2021 07:30 PM IST

Delhi Corona Update अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट, लिखा- दिल्ली में बस एक घंटे की ऑक्सीजन बची

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संकट लगातार गहराता जा रहा है। अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी कमी हो गई है। जिसके कारण भर्ती मरीजों के जीवन पर संकट के बादल मंडराने लगा है। इसी बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर बताया कि, राजधानी में केवल एक घंटे का ऑक्सीजन बचा हुआ है।”

केजरीवाल ने किए अपने ट्वीट में लिखा, “दिल्ली में गंभीर ऑक्सीजन संकट बना हुआ है। मैं फिर से केंद्र से आग्रह करता हूं कि वह दिल्ली को तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराए। कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन के कुछ ही घंटे बचे हैं।”

राज्यों के बीच जंगल राज

वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अन्य राज्यों पर ऑक्सीजन के ट्रक को रोकने का आरोप लगाया है। सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा, “ऑक्सिजन को लेकर सब अस्पतालों से SOS फ़ोन आ रहे हैं। सप्लाई करने वाले लोगों को अलग अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है। ऑक्सिजन की सप्लाई को लेकर राज्यों के बीच जंगलराज न हो, इसके लिए केंद्र सरकार को बेहद संवेदनशील और सक्रिय रहना होगा।”

ऑक्सीजन नहीं मिला तो मचेगा हाहाकार 

सिसोदिया ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा, “दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सिजन उपलब्ध है। हम एक हफ़्ते से दिल्ली को ऑक्सिजन सप्लाई कोटा बढ़ाने की माँग कर रहे हैं जोकि केंद्र सरकार को करना है। अगर कल सुबह तक पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में ऑक्सिजन नहीं पहुँची तो हाहाकार मच जाएगा।”

उद्योगों को नहीं मिलेगी ऑक्सीजन 

वहीं केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर अपने जवाब में कहा, “चिकित्सा प्रयोजनों के लिए ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 22 अप्रैल से कुछ महत्वपूर्ण उद्योगों को छोड़कर औद्योगिक उद्देश्यों के लिए ऑक्सीजन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।”