दिल्ली

Published: Sep 17, 2022 07:45 PM IST

Waqf Board Corruption Caseअदालत ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को चार दिन की ACB में भेजा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ANI Photo

नई दिल्ली. दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान (AAP MLA Amanatullah Khan) को फिर एक बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के राउज एवेन्यू की एक विशेष सीबीआई अदालत ने विधायक को वक्फ बोर्ड के फंड के कथित दुरुपयोग से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए चार दिन की एसीबी हिरासत में भेज दिया है।

बता दें कि शुक्रवार को एसीबी ने आप विधायक को गिरफ्तार किया था। एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है।

अमानतुल्ला खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं। एसीबी ने शुक्रवार को आप विधायक अमानतुल्ला खान के घर और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की और 12 लाख रुपये और एक बिना लाइसेंस वाला हथियार बरामद किया। एसीबी ने दो साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को खान को नोटिस जारी किया था।

दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खान ने नोटिस के बारे में ट्वीट किया था और इसमें दावा किया था कि उन्हें तलब किया गया है, क्योंकि उन्होंने एक नया वक्फ बोर्ड कार्यालय बनाया है।