दिल्ली

Published: Dec 24, 2021 03:22 PM IST

Corona Vaccine दिल्ली के 100 प्रतिशत लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, CM केजरीवाल ने कही ये बात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली, पिछले 2  सालों से देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से लाखों लोगों की जान गई। वहीं, अभी भी देश में कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रॉन (Omicron) की वजह से डर का माहौल बना हुआ है। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की पूरी आबादी को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली खुराक मिल चुकी है।

दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, दिल्ली ने 100% योग्य लोगों को पहली खुराक पूरी की – 148.33 लाख। डॉक्टरों, एएनएम, शिक्षकों, आशा, सीडीवी और अन्य सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को सलाम। सीएम ने ट्वीट कर डीएम, सीडीएमओ, डीआईओ और सभी जिला पदाधिकारियों को बधाई दी है।