दिल्ली

Published: Nov 09, 2021 10:58 AM IST

Delhi Air Pollutionदिल्ली में न्यनूतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस, लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब' श्रेणी में हवा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
दिल्ली की हवा खराब (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान कुछ डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। भारत मौसम विभाग विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत रहा। अधिकतम तापमान के मंगलवार को 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।  

दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.6 और अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों अनुसार, सुबह एक्यूआई 400 दर्ज किए जाने के साथ ही ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा। सोमवार को भी एक्यूआई इसी श्रेणी में था।

दिल्ली  में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में हवा-

एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में उत्तर एवं उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने का अनुमान लगाया है।