दिल्ली

Published: Mar 22, 2021 05:25 PM IST

Liquor Consumeकेजरीवाल सरकार का निर्णय, अब दिल्ली में शराब पीने की उम्र 25 नहीं 21 साल होगी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के लिए नई आबकारी नीति का ऐलान किया है। सोमवार को इस बात कि जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी। उन्होंने कहा, “दिल्ली में अब नई शराब की दुकान नहीं खुलेगी। इसी के साथ सरकार ने शराब पीने की उम्र को 25 साल से घटाकर 21 साल कर दिया गया है।” 

सिसोदिया ने कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में बदलाव करके उन सब फैक्टर को हटाया जा रहा है जिनकी वजह से शराब माफिया अपना अवैध कारोबार चला पाता है।”

शराब की क्वालिटी चेक के लिए सिस्टम

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “दिल्ली में शराब का समान वितरण होगा लेकिन कोई नई दुकान नहीं खुलेगी। दिल्ली में अब सरकारी शराब की दुकान नहीं होगी। दिल्ली में शराब की क्वालिटी चेक करने के लिए सरकार क्वालिटी चेक का अपना एक इंटरनेशनल सिस्टम बनाएगी।”

21 साल से कम उम्र वालों को इजाजत नहीं 

आप नेता ने कहा, “दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र अब 21 साल होगी, इससे कम उम्र के व्यक्ति को ऐसी जगह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी जहां शराब परोसी जाती है। ज्ञात हो कि, अब तक दिल्ली में शराब पीने की उम्र 25 साल थी।