दिल्ली

Published: Jan 07, 2024 12:20 PM IST

Delhi Cold Waveदिल्ली में बढ़ा ठंड का प्रकोप, 5वीं तक के सभी स्कूल अगले 5 दिन रहेंगे बंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
दिल्ली में बढ़ा ठंड का प्रकोप

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं (Primary Classes) के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले, रविवार सात जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल सोमवार को फिर से शुरू होने वाले थे।

आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ठंड के मौजूदा प्रकोप के कारण दिल्ली में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल अगले पांच दिन तक बंद रहेंगे। ”

दिल्ली इस समय शीतलहर की चपेट में है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है।

(एजेंसी)