दिल्ली

Published: Jan 05, 2022 06:28 PM IST

Delhi Corona Updateदिल्ली फूटा कोरोना बम, बीते 24 घंटे में 10665 संक्रमित आए सामने; 8 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना का विस्फोट हुआ है। पिछले 24  घंटे में राजधानी में 10665 मामले सामने आए है। जिससे राज्य में कोरोना वृद्धि दर 11.88 % तक पहुंच गया है। वहीं, 8 संक्रमितों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। 

स्वास्थ्य विभाग के विज्ञप्ति के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 10,665 नए मामले दर्ज हुए है। मंगलवार के मुकाबले लगभग आज दोगुने नए मामले सामने आए है। बता दें कि मंगलवार को 5481 नए मामले सामने आए थे। वहीं, इस वायरस से आज 8 मौतें हुई हैं, जो कि 7 महीने बाद सबसे ज्यादा है। इससे पहले 26 जून 2021 को 9 मौत हुई थी। 

उल्लेखनीय है कि, राजधानी में संक्रमण दर 11.88% फीसदी तक पहुंच गया है, जो पिछले सात महीने में सबसे ज्यादा  है इससे पहले 14 मई को संक्रमण दर 12.4 दर्ज किया गया था  राजधानी में फ़िलहाल 23,307  कोरोना के सक्रिय मरीज  है जो कि 7 महीने में सबसे ज्यादा हैबता दें कि, इससे पहले 24 मई को सक्रिय मरीजों का यह आंकड़ा 23,409 था