दिल्ली

Published: Dec 27, 2021 05:20 PM IST

Delhi Corona Updatesदिल्ली में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच सामने आए कोरोना संक्रमण के 331 नए मामले, एक मरीज की हुई मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में सोमवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 331 नए मामले सामने आए, जो कि नौ जून के बाद से अब तक सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है। पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत (Corona Deaths) हो गई और संक्रमण की दर 0.68 प्रतिशत दर्ज की गई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 25,106 मरीज दम तोड़ चुके हैं। इस साल नौ जून को 337 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.46 दर्ज की गई थी। उस दिन महामारी से 36 मरीजों की मौत हुई थी।

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के कुल 14,43,683 मामले सामने आ चुके हैं और 14.17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। (एजेंसी)