दिल्ली

Published: Jun 04, 2023 11:51 PM IST

Madrassa Fireदिल्ली: जगतपुरी इलाके के मदरसे में लगी आग पर पाया काबू, 150 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ANI Photo

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) जगतपुरी (Jagatpuri) इलाके के पास एक मदरसे में रविवार शाम लगी आग पर काबू पा लिया गया है। दमकलकर्मियों ने लगभग 150 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला है। इस घटना में दो दमकलकर्मी घायल हुए हैं लेकिन किसी बच्चे को चोट नहीं आई है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (Delhi Fire Services) के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक यह एक मदरसा कम छात्रावास था जिसमें आग लगी थी। दमकलकर्मियों के तीन से चार घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। अधिकारी के मुताबिक यह आग मदरसे के मीटर बोर्ड में लगी थी। जिसके बाद आग अन्य ठिकानों में फैल गई और दो सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। इस घटना में दो दमकलकर्मी घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अन्य किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के डीओ अशोक कुमार जायसवाल ने कहा, “यहां मदरसा कम छात्रावास था जिसमें आग लगी, 140-150 बच्चे थे सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी। आग पर काबू पा लिया गया है, आग बुझाने के समय ही 2 सिलेंडर ब्लास्ट हुए जिसमें 2 दमकलकर्मी घायल हुए हैं।”