दिल्ली

Published: Jun 18, 2021 09:36 AM IST

Delhi-NCRपुलिसकर्मी बनकर विदेश तथा दिल्ली-एनसीआर में नौकरी दिलाने के नाम पर 100 से अधिक लोगों को ठगने वाला पूर्व पत्रकार गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

गाजियाबाद: पुलिस ने कथित रूप से आईपीएस बनकर विदेश तथा दिल्ली-एनसीआर में बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 100 से अधिक लोगों से 1.5 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में एक पूर्व पत्रकार को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि एक जनसंचार संस्थान से स्नातक अनुज प्रकाश (27) दो समाचार टीवी चैनलों में काम कर चुका है। उसके ससुर सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक हैं। डीएसपी अंशु जैन ने कहा कि इंदिरापुरम पुलिस और साइबर अपराध पुलिस की एक टीम ने रिटायर्ड मेजर आर हुड्डा और उनकी पत्नी शेफाली की शिकायत पर दर्ज मामले की जांच के दौरान उसे गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने कहा कि प्रकाश ने हुड्डा को सिंगापुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4.6 लाख रुपये और पत्नी को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में जन संपर्क अधिकारी की नौकरी दिलाने के बहाने 3.9 लाख रुपये ठगे। उसके बैंक खाते की जांच करने के दौरान पता चला कि बीते दो साल में उसने 1.97 करोड़ रुपये का लेनदेन किया। (एजेंसी)