दिल्ली

Published: Apr 16, 2024 02:41 PM IST

Fire In Home Ministryदिल्ली: गृह मंत्रालय में लगी मामूली आग, कोई हताहत नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PIC Credit: Social Media

नई दिल्ली: 16 अप्रैल (भाषा) दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के नॉर्थ ब्लॉक में स्थित गृह मंत्रालय (एमएचए) के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर मंगलवार को आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और सुबह 9:35 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। डीएफएस के अनुसार, गृह मंत्रालय के कार्यालय के आईसी प्रभाग में दूसरी मंजिल पर सुबह करीब 9.20 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने सुबह 9.35 बजे तक आग पर काबू पा लिया।

अधिकारी ने बताया कि जेरॉक्स मशीन, कुछ कंप्यूटर और कुछ दस्तावेजों में आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इमारत में मौजूद नहीं थे, लेकिन वहां कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।