दिल्ली

Published: Sep 05, 2023 01:14 PM IST

Electric Busदिल्ली में आज से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, एलजी और सीएम केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: जी-20 सम्मेलन से पहले पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली वालों के लिए 400 इलेक्ट्रिक बसों का सौगात दिया है। अब दिल्ली के सड‍़कों पर इलेक्ट्रिक बसें (Electric Buses) दौड़ेंगी। सीएम केजरीवाल और एलजी वी के सक्सेना (VK Saxena) ने आज इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई है।

 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को डीटीसी (DTC) के आईपी डिपो में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक साथ 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज से ही ये बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी।

देश में सबसे ज्यादा ई-बसें अब दिल्ली में
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के परिवहन बेड़े में इन 400 नई इलेक्ट्रिक बसों के शामिल होने से पूरे देश में अब सबसे ज्यादा ई-बसें दिल्ली में होंगी। 12 मीटर लंबी इन लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक एसी बसों में महिलाओं के लिए खास पिंक सीट, सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे, पैनिक बटन, GPS और लाइव ट्रैकिंग, दिव्यांगजनों के लिए बस नीलिंग टैंप जैसी कई तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं।