दिल्ली

Published: Apr 22, 2021 04:49 PM IST

Corona Updateदिल्ली में बीते एक हफ्ते में कोरोना मरीजों ने रोजाना एम्बुलेंस के लिए किए करीब 2500 कॉल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में गत एक हफ्ते (1Week) के दौरान कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमित (Infection) मरीजों ने एंबुलेंस (Ambulance) के लिए रोजाना करीब 2,500 कॉल किए। दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा संकलित इन आंकड़ों से राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की गंभीरता रेखांकित होती है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक गत एक हफ्ते में कुल 17,924 कॉल एंबुलेंस के लिए किए गए जिनमें निजी एंबुलेंस (Private Ambulance) के लिए मरीजों द्वारा किए गए कॉल (Call) शामिल नहीं है। आंकड़ों के मुताबिक गत एक हफ्ते से रोजाना कम से कम 2,560 कॉल एंबुलेंस के लिए आ रहे हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि अप्रैल महीने के पहले हफ्ते से एंबुलेंस के लिए रोजाना होने वाले कॉल की संख्या बढ़ रही है। पहले हफ्ते में एंबुलेंस के लिए आने वाली कॉल की संख्या 1,200 से 1,900 के बीच थी।

आंकड़ों के मुताबिक 15 और 16 अप्रैल को 2279-2279 कॉल आए। यह संख्या 20 अप्रैल को बढ़कर 2,816 तक पहुंच गई जो हफ्ते में किसी दिन आए कॉल की सबसे अधिक संख्या है। 21 अप्रैल को भी 2,618 कॉल एंबुलेंस के लिए आए। इस अवधि में राष्ट्रीय राजधानी में 1,347 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। दिल्ली में 20 अप्रैल को 277 लोगों की मौत दर्ज की गई जबकि 19, 18,17,16 और 15 अप्रैल को क्रमश: 240,161,167,141 और 112 लोगों की जान गई।

दिल्ली में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली के नगर निकाय ने वास्तविक समय में निगरानी प्रणाली स्थापित की है और शमशान भूमि और क्रबिस्तान के लिए केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। दिल्ली में बुधवार को भी संक्रमण के 24,638 नए मामले आए जबकि 249 मरीजों की मौत दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 31.28 प्रतिशत हो गई है जिसका अभिप्राय है कि जांच कराने वाला हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है।