दिल्ली

Published: May 08, 2021 08:46 PM IST

Covid Hospital दिल्ली के द्वारका में इंदिरा गांधी अस्पताल समर्पित कोविड उपचार केंद्र के रूप में काम करेगा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा यहां द्वारका में संचालित इंदिरा गांधी अस्पताल (Indira Gandhi Hopital) शनिवार से समर्पित कोविड अस्पताल (Covid Hospital) के रूप में काम करने लगेगा। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। 

आदेशानुसार इस अस्पताल में प्रारंभ में 250 बिस्तर होंगे और बाद में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और फिलहाल यहां अस्पतालों में 22,289 कोविड बिस्तर हैं जिनमें बस 2451 खाली हैं।

आदेश में कहा गया है, ‘‘यह आदेश दिया जाता है कि द्वारका में इंदिरा गांधी अस्पताल , जहां 900 बिस्तर हैं, आठ मई से समर्पित कोविड उपचार केंद्र के रूप में प्रारंभिक रूप से 250 बिस्तर की आंशिक क्षमता के साथ काम करेंगे। बाद में कोविड बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।” (एजेंसी)