दिल्ली

Published: Jul 29, 2021 08:43 PM IST

Delhi Corona Updateदिल्ली में बीते 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं, 51 नए केस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नयी दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में बृहस्पतिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 51 नये मामले सामने आए जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह तीसरी बार है जब 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 18 और 24 जुलाई को कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी। गौरतलब है कि इस साल दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी जबकि उस दिन संक्रमण के 217 नये मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.33 प्रतिशत रही थी। दिल्ली में अब तक इस महामारी के कारण 25,049 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 67 नये मामले सामने आये थे और तीन मरीजों की मौत हुई थी, संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत थी।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर रिकॉर्ड 36 प्रतिशत तक पहुंच गयी थी जोकि अब घटकर 0.08 प्रतिशत पर आ गयी है। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 67,368 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,36,144 हो गयी है जबकि अब तक राजधानी में 14.1 लाख लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 554 हो गयी है। राजधानी में कोविड-19 के निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 299 हो गयी है। (एजेंसी)