दिल्ली

Published: Jan 16, 2023 09:00 AM IST

PM Modi Roadshow PM मोदी का आज दिल्ली में रोड शो, लाखों की भीड़ जुटने की संभावना, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
FILE- PHOTO

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में आज यानी 16 जनवरी को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi) रोड शो करेंगे। यातायात व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एक एडवाइजरी (advisory) जारी की है। दिल्ली यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा आज 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे से रोड शो आयोजित कर रही है, जिससे कई सड़कों और हिस्सों पर यातायात प्रभावित होगा। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर (NDMC Convention Center) में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक होगी। 

शाम 4 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।  इस दौरान पीएम मोदी रोड शो (PM Modi road show in Delhi) भी करेंगे।  पीएम मोदी का रोड शो दोपहर 3 बजे के करीब संसद मार्ग पर पटेल चौक गोल चक्कर से शुरू होकर जय सिंह रोड जंक्शन तक जाएगा।  इस रोड शो में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है।

दिल्ली पुलिस ने रोड शो मार्ग के आसपास के इलाकों में सुचारू ट्रैफिक प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की है। ट्रैफिक एडवाइजरी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय बस अड्डा और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने वाले यात्रियों को जाम की संभावना को देखते हुए पर्याप्त समय लेकर निकलने का सुझाव दिया गया है।