दिल्ली

Published: Aug 18, 2023 11:55 AM IST

Vistara Bomb Threatविस्तारा की दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम की अफवाह, तलाशी में नहीं मिला संदिग्ध सामान, एहतियातन यात्रियों को उतारा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर आज यानी शुक्रवार सुबह एक फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई है। दरअसल दिल्ली से पुणे (Delhi-Pune) जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट (Vistara Flight) में बम होने की धमकी मिली थी, जिसके बाद एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट की जांच शुरू हो गई है। 

वहीं विमान में बम होने की जानकारी GMR सेंटर को दी गई। इधर बम की जानकारी मिलते ही सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ तुरंत विमान से उतारा गया। फिलहाल फ्लाइट की आईसोलेशन वे में सघन जांच चल रही है।

मामले पर विस्तारा के सूत्रों ने बताया कि,दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान का निरीक्षण चल रहा है। सभी यात्रियों को उनके सामान सहित सुरक्षित उतार लिया गया है। इस बाबत GMR कॉल सेंटर को आज फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली थी।” हालांकि अब तक विमान में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। मामले पर CISF और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।