दिल्ली

Published: Jan 04, 2022 05:31 PM IST

Delhi Corona Udpateदिल्ली में स्थिति होती जा रही गंभीर; फिर आए कोविड-19 के 5481 नये मामले, संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नयी दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 5,481 नये मामले सामने आये जो 16 मई के बाद सबसे अधिक है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत रही जबकि संक्रमण से तीन और मरीजों की मृत्यु हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से यह जानकारी मिली।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गत वर्ष 16 मई को कोविड-19 के 6,456 नये मामले सामने आये थे और 262 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि संक्रमण दर 10.4 प्रतिशत रही थी। मंगलवार की संक्रमण दर 17 मई के बाद से सबसे अधिक है, जब यह 8.42 प्रतिशत थी। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 531 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है, जिनमें से 41 के संक्रमित होने का संदेह है। 14 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि मध्यम लक्षण वाले 168 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। कुल 308 मरीज बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले हैं और उन्हें ऑक्सीजन देने की जरुरत नहीं पड़ी है।