राज्य

Published: Oct 06, 2021 03:12 PM IST

Coronavirus Crisisगुजरात : सूरत में 100% पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सूरत. गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat City) में सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक (Covid-19 Vaccine First Dose) लगा दी गयी है। नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि सूरत नगर निगम ने 34.33 लाख पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगाने का लक्ष्य मंगलवार को हासिल किया।

निगम के उपायुक्त (स्वास्थ्य) आशीष नाइक(Ashish Naik) ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ सूरत ने शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगा दी है। हमारी जानकारी के अनुसार सूरत 50 लाख से अधिक की आबादी वाले उन बड़े शहरों में से एक बन गया है, जिन्होंने इस लक्ष्य को हासिल किया है।”

निगम के आंकड़े के अनुसार अबतक 48.4 फीसद यानी 16.61 लाख पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं। नाइक ने कहा, ‘‘ हमने चिकित्सा बिरादरी के लोगों के साथ समन्वय किया, जिन्होंने सकारात्मक रूप से साथ दिया। अन्य पहल आवासीय सोसायटियों में जाकर वहां टीकाकरण शिविर लगाना था।”(एजेंसी)