गुजरात

Published: Apr 18, 2021 10:57 PM IST

Kumbh Melaकुंभ मेला से गुजरात लौटने वाले 49 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

अहमदाबाद. हरिद्वार में कुंभ मेला (Kumbh Mela) से गुजरात (Gujarat) लौटने वाले 49 लोग पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी। अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, शनिवार और रविवार को साबरमती रेलवे स्टेशन पर जिन 533 लोगों की जांच की गई उनमें से 49 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसने बताया कि सभी संक्रमितों को नगर के कोविड देखभाल केंद्रों में रखा गया है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि शनिवार दोपहर को कुंभ से लौटने वाले 313 लोगों की साबरमती में रैपिड एंटीजन जांच की गई। इनमें से 34 लोग संक्रमित पाए गए। इसमें बताया गया कि इन सभी संक्रमितों को कोविड देखभाल केंद्रों में भेजा गया है।

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को घोषणा की थी कि कुंभ मेला में हिस्सा लेकर राज्य लौटने वाले लोगों को अपने शहरों एवं गांवों में जाने से पहले कोविड-19 की जांच करवानी होगी।