गुजरात

Published: Apr 14, 2024 09:21 AM IST

BJP Star Campaigners Listगुजरात में भाजपा ने चुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन बड़े नेताओं को दी जिम्मेदारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट (Social Media)


अहमदाबाद:
लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) की मतदान प्रक्रिया को लेकर बस कुछ दिन बाकी है वहीं पर हर पार्टियों ने अपने स्तर पर तैयारियां कर ली है। गुजरात में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव (Assembly Bypoll)को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बड़े नाम सामने आए है।

पार्टी ने 40 नेताओं के दिए नाम

भाजपा ने गुजरात के लिए जारी की अपनी 40 नेताओ को स्टार प्रचारक के रूप में चुना है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एचएम अमित शाह, एस जयशंकर, सीएम भूपेन्द्र पटेल, राज्य पार्टी प्रमुख सीआर पाटिल, पूर्व सीएम विजय रूपानी और अन्य लोग प्रचार करेंगे। वहीं, भाजपा ने एक संशोधित सूची ईसीआई को सौंप दी है।

गुजरात के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी

आज भाजपा जारी करेगी अपना संकल्प पत्र

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP Manifesto 2024) अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। इस दौरान भाजपा कार्यालय में आज इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे।